नई दिल्ली, जुलाई 31 -- भारतीय बाजार में हर महीने कई नई कार लॉन्च हो रही हैं। इसमें ज्यादातर SUVs शामिल होती हैं। पिछले कुछ सालों में SUV सेगमेंट के मॉडल की डिमांड में तेजी से इजाफा भी हुआ है। यही वजह है कि ज्यादतर कंपनियों का फोकस अब इस सेगमेंट पर है। दूसरी तरफ, इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट भी अब रफ्तार पकड़ चुका है। ऐसे में जुलाई की तरह अगस्त भी फोर-व्हीलर सेगमेंट के लिए धमाकेदार रहने वाला है। दरअसल, इस नए महीने में वोल्वो, मर्सिडीज, विनफास्ट और महिंद्रा जैसी कंपनियों के नए मॉडल एंट्री करने वाले हैं। ऐसे में आप अगस्त में कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब एक बार इस लिस्ट पर नडर डाल लें।1. Volvo XC60 facelift (वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट)लॉन्चिंग डेट : 1 अगस्त अगस्त की शुरुआत 2025 वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट की कीमत की घोषणा के साथ होगी। दुनिया...