लखनऊ, नवम्बर 6 -- सीएमएस में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन के विजेता छात्र सम्मानित लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस कानपुर रोड पर आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल यंग मैथमेटिशियन कन्वेन्शन की चैंपियनशिप ट्राफी आर्किमिडीज एकेडमी वियतनाम के छात्र टीम ने जूनियर वर्ग और क्लिीनिक पेन्डिडकन स्कूल इण्डोनेशिया के छात्रों ने सीनियर वर्ग की ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम की। सम्मेलन के समापन पर गुरुवार को 10 देशों के विजेता छात्रों को शील्ड, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ.भारती गांधी ने बाल गणितज्ञों से अपील की कि अपनी बुद्धि और ज्ञान की शक्ति को विधाता की देन समझें और इसे विश्व समाज की सेवा में लगायें। देश-विदेश के छात्रों ने एक स्वर से कहा कि इस सम्मेलन में हम सभी को एक अन्तर्राष्ट्...