मनोज कुमार, जून 22 -- धर्म और शांति की वैश्विक पहचान रखने वाला बोधगया इन दिनों वियतनामी यूट्यूबरों की आपसी रंजिश और हिंसक गतिविधियों के कारण चर्चा में है। बीते ढाई महीने से यहां डेरा जमाए वियतनामी यूट्यूबरों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद ने बोधगया की धार्मिक और अंतरराष्ट्रीय छवि को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इसका सीधा असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है।पर्यटन सीजन में कई देशों से पहुंचते है पर्यटक वियतनामी ग्रुप अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं। 6 से 10 नवंबर के बीच बोधगया के तीन प्रमुख होटलों में की गई वियतनामी पर्यटकों ने बुकिंग अचानक रद्द कर दी। होटल प्रबंधकों का कहना है कि बुकिंग रद्द करने वाले पर्यटकों ने इन विदेशी यूट्यूबरों को जिम्मेवार बता रहे हैं। वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर समेत कई देशों के यूट्यूबर यहां जमे हुए हैं और इनके बी...