गया, जनवरी 9 -- बोधगया स्थित निरंजना होटल में शुक्रवार को एक विदेशी महिला के हंगामे से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उक्त महिला वियतनाम की रहने वाली है और अचानक होटल परिसर में पहुंचकर लॉबी में हंगामा करने लगी। होटल के कर्मचारियों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह कुछ समझने को तैयार नहीं है। स्थिति की गंभीरता और होटल में ठहरे पर्यटकों व कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए होटल प्रबंधन ने तत्काल मामले की सूचना डायल 112 व बोधगया थाने को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का किसी तरह समझा शांत कराया और उसे बोधगया स्थित एक वियतनामी मंदिर में पहुंचा दिया। लेकिन आधे घंटे के भीतर ही वही महिला दोबारा होटल परिसर में लौट आयी और पुनः लॉबी में बैठकर हंगामा शुरू कर दी। इसके बाद होटल प्रबंधन को दूसरी बार पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने महिला को ब...