पूर्णिया, अगस्त 4 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का औपचारिक विमोचन कार्यक्रम को विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लगभग 504 किसानों एवं महिलाओं ने सुना। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में किया गया, जहां किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। उन्होंने इस योजना के माध्यम से मिलने वाले लाभों की सराहना की और स्वयं को सम्मानित महसूस किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजती है, ताकि किसान इस राशि का उपयोग खाद, बीज, दवाइयों और अन्य कृषि जरूरतों में कर सकें। इस बार की 20वीं किस्त के अंतर्गत देशभर के 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को कुल ...