जमशेदपुर, अप्रैल 2 -- भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है, इसलिए जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी ने मौजूदा दौर से कदमताल करते हुए डेडिकेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स शुरू किया है। छात्राएं इसमें अब सर्टिफिकेट कोर्स कर सकती हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और छात्राएं 30 अप्रैल तक नामांकन ले सकती हैं।जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी कोल्हान प्रमंडल में पहला स्टेट यूनिवर्सिटी है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू की जा रही है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने बताया कि भविष्य तकनीकी शिक्षा का है, इसलिए झारखंड के पहले महिला विश्वविद्यालय में छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए इस कोर्स को छात्राओं के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन 30 अप्रैल तक चलेगा। कोर्स में नाम...