जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- विमेंस यूनिवर्सिटी व को-ऑपरेटिव कॉलेज भवन का अधिग्रहण कर लिया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान तिथि 11, जबकि मतगणना तिथि 14 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, वज्र गृह निर्माण एवं मतगणना से संबंधित कार्यों के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज और विमेंस यूनिवर्सिटी के भवनों का अधिग्रहण किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने दोनों संस्थानों के भवनों के अधिग्रहण का आदेश गुरुवार को जारी किया। को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर का सम्पूर्ण परिसर 9 अक्तूबर से 16 नवंबर तक के लिए अधिग्रहीत किया गया है। वहीं, वज्रगृह सह मतगणना केंद्र, सामग्री वितरण और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। दूसरी...