मुंगेर, मई 4 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को प्रभारी डीएम सह एडीएम मनोज कुमार मुंगेर की अध्यक्षता में बाल श्रम अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रभारी डीएम, मुंगेर द्वारा विमुक्त कराए गये कुल 02 बाल श्रमिकों को 25 हजार रुपये का वितरण किया गया। श्रम अधीक्षक, सत्यप्रकाश ने 01 अप्रैल से 30अप्रैल तक कुल 51 विमुक्त कराये गये बाल श्रमिकों की सूची एवं कृत कार्रवाई से प्रभारी डीएम को अवगत कराया गया। प्रभारी डीएम ने निर्देश दिया कि जिला में घावा दल के माध्यम से बाल श्रम उन्मूलन के लिये सघन जांच एव बाल श्रमिकों के विमुक्ति के लिये अधिक से अधिक बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने के लिये धावा दल का गठन किया गया। साथ ही पुनर्वासन पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया गया। मुंगेर जिला को यथाशीघ्र बाल श...