नई दिल्ली, जून 13 -- बीते गुरुवार को एयर इंडिया के विमान क्रैश होने के बाद लगातार दूसरे दिन भी बोइंग के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। न्यूयॉक स्टॉक एक्सचेंज पर बोइंग के शेयर 5 फीसदी टूट गए। इससे एक दिन पहले यह शेयर 8 फीसदी से ज्यादा गिर गया। बता दें कि गुरुवार को दोपहर एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो गई। इसका असर बोइंग के शेयर पर पड़ा। इसके अलावा ड्रीमलाइनर के लिए इंजन की आपूर्ति करने वाली जीई एयरोस्पेस के शेयर को भी बेचने की होड़ मची हुई है। जीई एयरोस्पेस के शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं।बोइंग के ड्रीमलाइनर विमान लंबी दूरी की उड़ानों के लिए उपयोगी माने जाने वाले बोइंग के ड्रीमलाइनर विमानों ने 14 वर्ष पहले उड़ान भरी थी और फिलहाल 1,100 से अधिक ऐसे विमानों का स...