काशीपुर, जून 14 -- अहमदाबाद में हुए हादसे में सैकड़ों यात्री और एमबीबीएस छात्रों की मौत पर नगर में कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार देर शाम भाजपा नेता अशोक खन्ना के नेतृत्व लोगों ने नगर में कैंडल मार्च निकालकर अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में यात्रियों एवं मेडिकल छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया। सुभाष चौक पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। कैंडल मार्च में अशोक खन्ना, विमल चौहान, महेश प्रजापति, विनोद प्रजापति, बाबू तोमर, अनूप कुमार, यशपाल शर्मा, संदीप प्रजापति, नरेश कश्यप, अंकित गोला, अवनीश, संजय प्रजापति आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...