मधेपुरा, जून 16 -- मधेपुरा। सिविल सोसाइटी की ओर से रविवार को जीवन सदन में शोकसभा आयोजित कर अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मौत के शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोकसभा में दो मिनट मौन रहकर हादसे का शिकार हुए लोगों के प्रति दुख जताया गया। मौके पर सिविल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. एसएन यादव, संरक्षक डॉ. नरेश कुमार, संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ. आरके पप्पू, सचिव राकेश रंजन, विकास सर्राफ, लायंस क्लब सचिव डॉ. संजय कुमार, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना काफी दुखदायी रही। दुर्घटना में 275 व्यक्तियों की अबतक मौत हो चुकी है। दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...