आगरा, जून 14 -- अधिवक्ताओं ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। अधिक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने भारत सरकार से विमान हादसे में मृत लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की। साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की। श्रद्धांजलि देने वालों में अमित सोलंकी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, सुनील असावा, मोहम्मद अयाज, संजय सोलंकी, बॉबी, सत्येंद्र राजपूत, जितिन कुमार मौर्य, अंकित वर्मा, निर्मल कुमार वर्मा, नरेंद्र शर्मा, सत्यम शर्मा, धारा सिंह, मधुर वशिष्ठ, अयोध्या प्रसाद, शाहनवाज हैदर समेत अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...