रांची, जून 13 -- रांची,संवाददाता। गुरूवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया विमान में दुर्घटना के दौरान 260 से अधिक लोगों की मौत पर राष्ट्र धर्म रक्षा मंच ने शुक्रवार को पिस्का मोड़ चौक पर शोक सभा का आयोजन किया। लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। मंच के अध्यक्ष अमृतेश पाठक ने कहा कि इस हादसे ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है। सभा में विमान हादसे की जांच की मांग भी की गयी। श्रद्धांजलि देने वालों में मनमोहन पांडेय किशोर, महापात्रा शैलेश्वर दयाल सिंह, विजय पांडेय, अविनाश मिश्रा ,धीरज कच्छप, बबलू मुंडा, सुमन उरांव, शिबू नायक आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...