कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीआर. इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में शुक्रवार को एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें एयर इंडिया विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह श्रद्धांजलि सभा पूरे विद्यालय परिवार की ओर से दुख की इस घड़ी में संवेदना प्रकट करने हेतु आयोजित की गई थी। सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसमें सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री ओम प्रकाश राय ने कहा, ऐसी त्रासदियां पूरे देश को झकझोर देती हैं। हमें पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहना चाहिए और अपनी सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए। विद्यालय के उप-प्राचार्य नवल किशोर आनंद ने इस घटना को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। प्...