रुडकी, जून 14 -- विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को परशुराम घाट पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। कार्यक्रम में आचार्य रोहित शास्त्री ने कहा कि हादसे से पूरे देशवासियों में शोक व्याप्त है। आचार्य आर्यादि ने बताया कि हवाई जहाज हादसे में सैकड़ो लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। दीपदान कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई है। दुर्गा चौक मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा, समाजसेवी अनिल माहेश्वरी, मुकेश कुमार अग्रवाल ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि हादसे में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, इस दुख की घड़ी में सभी देशवासियों को एकजुट होकर पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने की जरूरत है। इस दौरान विधायक प्रदीप बत...