हल्द्वानी, जून 13 -- हल्द्वानी। अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को शुक्रवार को नगर निगम मे श्रद्धांजलि दी गई। मेयर गजराज बिष्ट की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेयर ने कहा कि यह हादसा बेहद हृदय विदारक और स्तब्ध कर देने वाला है। ऐसी दुखद घड़ी में मारे गए लोगों के परिवार के साथ संवेदना प्रकट करनी चाहिए। नगर निगम के पार्षद और कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...