कानपुर, जून 15 -- कानपुर। द गुड शेफर्ड चर्च में रविवार को विशेष प्रार्थना सभा हुई, जिसमें अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के लिए मोमबत्ती जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिजनों के विशेष प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रभु की महिमा में गीत गाए गए.. सारी सृष्टि के स्वामी तुम्हीं हो सारी सृष्टि के रक्षक तुम्हीं हो..एक मां की तरह प्रभु शांति देता..। बिशप पंकज राज मलिक ने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवार के लिए प्रार्थना की। प्रभु यीशु मसीह जो शांति का राजकुमार है, दु:खी परिवार पर अपनी शांति प्रदान करे। यहां अनुपमा मलिक, पादरी सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पादरी अनुराज मलिक, शीना मलिक, पादरी सागर,पादरी अभिमन्यु जेम्स, शिवा, राज,अमन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...