शामली, जून 18 -- श्री ब्रहमण एकता महासभा द्वारा अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों व केदारनाथ में क्षतिग्रस्त यात्री हैलीकॉप्टर में मारे गए सभी यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। बुधवार को शहर के माजरा रोड स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति के समक्ष ब्रहमण एकता महासभा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विजय कौशिक ने कहा कि इस तरह की घटनाऐं आगे न हो इसके लिए उचित कदम उठाये जाये। उन्होने मृतक परिवारों के प्रति अपनी शोक संवदेनाऐं व्यक्त की। इस अवसर पर सत्यप्रकाश कौशिक, जयप्रकाश शर्मा, विनोद कुमार अत्री, पंडित प्रेम किशोर कोठारी, अशोक वशिष्ठ, श्रीनिवास शर्मा, कैलाशचंद शर्मा, विनोद शर्मा, अजय शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा...