हरिद्वार, जून 15 -- अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की दर्दनाक घटना को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है। रविवार को हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित प्रज्ञाकुंज कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने शोकसभा कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। समिति के संयुक्त सचिव अनुराग सिंह ने हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन को अत्यंत दुःखद बताते हुए कहा कि उनके रूप में देश ने एक समर्पित जनप्रतिनिधि खोया है। सभा की अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने कहा कि यह हादसा केवल गुजरात की नहीं, बल्कि पूरे भारत की असहनीय क्षति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...