भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। युवा एकता सामाजिक संगठन द्वारा शुक्रवार की संध्या सैंडिस कंपाउंड परिसर में अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की, साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सख्त उपायों की आवश्यकता पर बल दिया है। मौके पर मंटू यादव, दिलीप कुमार, सिकंदर चौधरी, आकाश कुमार, कौशल किशोर, अंकित कुमार, गुड़िया दुबे, आशा मिश्रा, रंभा सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...