कोडरमा, जून 14 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों की स्मृति में शनिवार को स्टार किड्स प्ले स्कूल, पेठियाबागी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने घटना को अत्यंत हृदयविदारक बताते हुए कहा ऐसी त्रासदियां पूरे देश को झकझोर देती हैं। विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर चंद्र बोस पांडेय ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा हमें जीवन की अनिश्चितता को समझते हुए हर दिन को सेवा, करुणा और सकारात्मकता के साथ जीने का प्रयास करना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय की शिक्षिकाएं सुनीता कुमारी, रंगोली कुमारी, मुस्कान कुमारी, सृष्टि कुमारी, सुमन देवी, सेविका राधा देवी, चालक साबिर खान समेत सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय परिस...