प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए यात्रियों और क्रू सदस्यों के प्रति कांग्रेस नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, विनय पांडेय ने गुरुवार को कहा कि इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। दोनों नेताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...