पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत/पूरनपुर, हिटी। अहमदाबाद में विमान हादसे पर शोक संवेदनाए जताई गई। अधिवक्ताओं से लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस पर गहरा दुख जताया। पूरनपुर क्षेत्र में भाजपा विधायक समेत व्यापरियों व आमजन ने मोमबत्तियां जलाकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन के सभा कक्ष में हुई शोकसभा में कहाकि गुजरात के अहमदाबाद में हुए अत्यन्त भीषण दुखद हृदय विदारक विमान हादसे में देश और विदेश के 200 से अधिक नागरिकों देहांत पर दुख व्यक्त किया गया। अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए शोकाकुल परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। शोक प्रस्ताव के उपरान्त अधिवक्तागण ने न्यायिक कार्य नहीं किया। संचालन महासचिव आनंद मिश्रा एडवोकेट ने किया। ...