लखीमपुरखीरी, जून 18 -- अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए लोगों की याद में सदर चौराहे पर कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। कृषक समाज इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैंप के बच्चों ने इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व आयोजक मंडल के संदीप वर्मा सैंडी और शहबाज अंसारी ने किया। सभी प्रतिभागियों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, पटेल सुशील वर्मा,अनुराग गुप्ता, रविंद्र कटियार, विजय मिश्रा,लवकुश अवस्थी, रवि सक्सेना समेत तमाम लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...