मुरादाबाद, जून 13 -- अहमदाबाद विमान हादसे में बड़ी संख्या में यात्रियों और ट्रेनी चिकित्सकों के मारे जाने पर कांग्रेस और महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोक सभा की और कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और पश्चिमी जोन प्रदेश अध्यक्ष भारतीय त्यागी के निर्देश पर अहमदाबाद में विमान हादसे में बड़ी संख्या में यात्रियों और ट्रेनिंग चिकित्सकों के मौत के आगोश में समा जाने को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब्दुल्लापुर लेदा स्थित जिला कार्यालय पर शोक सभा के बाद कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी, और मृतकों के परिवारों को हिम्मत देने की दुआ की गई। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेहरा बी, सदफ ,समन, शबनम आदि मौजूद रही उधर नगर में भी शोकसभा का आयोजन किया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष सलमा आगा, शरीफ आजाद, जिल...