अहमदाबाद, जून 14 -- अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में मारे गए लोगों में से अब तक 11 पीड़ितों के डीएनए का मिलान उनके परिवार के सदस्यों के डीएनए से हो चुका है। जिसके बाद उनके शव परिजनों को मिलने का रास्ता साफ हो गया है, हालांकि अन्य मृतकों के परिजनों को शव मिलने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। इस बात की जानकारी शनिवार को अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर ने दी। डीएनए जांच की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि इस हादसे में मारे गए ज्यादातर लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है, इसलिए शवों की पहचान करने के लिए डीएनए जांच की जरूरत पड़ी। बीजे मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. रजनीश पटेल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि डीएनए मिलान की प्रक्रिया...