लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, संवाददाता। अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए नागरिक सुरक्षा द्वारा गोमतीनगर स्थित हाइकोर्ट परिसर में सोमवार को सायरन बजाया गया। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देशानुसार सुबह 10.29 बजे एक मिनट के लिए सायरन बजाया गया। इसके बाद सभी ने दो मिनट का मौन रखाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद 10.32 पर ऑल क्लियर के लिए एक मिनट तक सायरन बजा। इस मौके पर वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा, वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक ऋषि कुमार, सेक्टर वार्डेन रामगोपाल सिंह, मयंक कुमार श्रीवास्तव, गोपाल कुमार शर्मा, रेखा मिश्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...