अहमदाबाद, जून 14 -- अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को उनके परिवारों तक सम्मानजनक तरीके से पहुंचाने के लिए ईसाई समुदाय आगे आया है। इनके स्थानीय स्वयंसेवक लकड़ी के 120 ताबूत बनाने में जुटे हुए हैं। ताबूत बनाने वाले अर्देश और उनके पिता मेल्विन राजवाड़ी के नेतृत्व में टीम ने शनिवार दोपहर तक 25 ताबूत तैयार कर लिए थे। इस कार्य में शामिल लोगों ने बताया कि स्वयंसेवक अपने पैसे से सामग्री खरीद रहे हैं और वे उत्पादन लागत से एक रुपया भी ज्यादा नहीं लेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए अर्देश राजवाड़ी ने कहा, 'एअर इंडिया ने हमसे संपर्क किया और विमान दुर्घटना के पीड़ितों के शवों (जो वर्तमान में अहमदाबाद सिविल अस्पताल के शवगृह में रखे हैं) को ले जाने के लिए 120 ताबूतों का ऑर्डर दिया। हमने शुक्रवार रात नौ बजे काम शुरू किया और शन...