रिषिकेष, जून 13 -- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर तीर्थनगरी के लोगों ने भी दुख प्रकट किया है। विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने शोक सभाएं कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। शुक्रवार को परमार्थ निकेतन में हवन यज्ञ किया गया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने ऋषिकुमारों के साथ हवन में आहूतियां डालीं और विमान हादसे के मृतकों की आत्मशांति की प्रार्थना की। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि यह हादसा पूरे भारत की पीड़ा है। यह एक ऐसी क्षति है जिसे केवल आंकड़ों में नहीं बांधा जा सकता। इसमें वे युवा डॉक्टर शामिल थे जो सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। वे परिवार शामिल थे जिनका जीवन एक क्षण में बदल गया और वे मासूम सपने शामिल थे, जो अब कभी पूरे नहीं हो सकेंगे। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े ये युवा चिकित्सक, जो...