बलिया, जून 12 -- बलिया। शहर के टाउन हाल में गुरुवार को आयोजित भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अहमदाबाद में विमान हादसे की खबर आने के बाद स्थगित कर दिया गया। मंच पर मौजूद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्त मिठाईलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, जिला प्रभारी विजय बहादुर दूबे आदि ने सम्मेलन में आए लोगों के साथ दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति दे, शोक संतप्त परिवारों को संबल व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि 13 जून को भी पार्टी की ओर से होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...