प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी विमानन कंपनियों को निर्देशित किया कि उड़ान से पूर्व विमान की तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से की जाए। एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि नागर विमानन निदेशालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जारी एडवाइजरी के तहत एयरलाइंस को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो और अकासा एयर की फ्लाइट्स को टेकऑफ से पहले विशेष तकनीकी जांच प्रक्रिया से गुजारा गया। अहमदाबाद हादसे के बाद देशभर के एयरपोर्ट पर जारी हुए अलर्ट का असर प्रय...