अहमदाबाद, जून 14 -- अहमदाबाद विमान हादसे को कई घंटे गुजर गए हैं लेकिन स्थानीय लोगों के बीच से दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब स्थित मेघानीनगर और असरवा क्षेत्रों के लोगों की आंखों से नींद गायब है। लोगों का कहना है कि वे रह रह कर होने वाली विमानों की गर्जना से सहम जा रहे हैं। स्थानीय महिला रेखा क्षत्रिय ने बताया कि मैं 13 साल से यहां रह रही हूं। विमान को हमेशा करीब से उड़ते देखा लेकिन उस दिन जो हुआ उसे मैं कभी भुला नहीं सकती हूं।धमाके से कांप गई थी रूह रेखा क्षत्रिय ने आगे कहा कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी मानों पूरी धरती ही कांप गई। मैं कुछ समझ पाती उससे पहले आसमान में आग का गोला उठा और हर तरफ चीख पुकार मच गई। अब भी दहशत का वो मंजर भूला नहीं है। विमानों की आवाजाही के दौरान होने वाली आवाज ...