प्रयागराज, जून 14 -- चंद्रशेखर आजाद पार्क के बाहर शुक्रवार शाम को शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने विमान हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा में यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल, मुकुंद तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, हसीब अहमद, अल्पना निषाद, तसलीम उद्दीन, मानस शुक्ला आदि मौजूद रहे। बाबूगंज बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित शोक सभा में गंगापार जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशफाक अहमद ने जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन की ओर से प्लेन हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांज...