नई दिल्ली, जून 14 -- अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के हादसे के शिकार होने की कई थ्योरी सामने आ रही हैं। वहीं प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने कॉकपिट से जो संदेश भेजा था उससे काफी हद तक पता चलता है कि विमान क्यों क्रैश हो गया। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने गुरुवार को 1 बजकर 38 मिनट के आसपास लंदन के लिए टेकऑफ किया था। लगभग 30 सेकंड के बाद ही मेघाणी नगर इलाके में विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया। विमान हादसे में 274 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। पायलट ने टेकऑफ के तुरंत बाद वरिष्ठ पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल ने एटीसी को मेसेज भेजा था। उन्होंने कहा, मे डे, मे डे, नो पावर, नो थ्रस्ट, गोइंग डाउन। इससे पता चलता है कि वह बेहद घबराए हुए थे फिर भी विमान को बचाने की कोशिश में लगे हुए थे। पांच सेकंड का यह संदेश काफी कुछ बता...