नई दिल्ली, जून 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की जांच उच्च स्तरीय समिति तीन महीने में समग्र रूप से पूरा करेगी। शनिवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि कमेटी हर उस पहलू की जांच करेगी, जिसकी अभी तक किसी भी रूप में चर्चा हो रही है। जांच से पहले कमेटी की सोमवार को आधिकारिक बैठक होगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि समिति घटना के कारणों के साथ भविष्य में विमानन क्षेत्र की सुरक्षा को कैसे और अधिक पुख्ता बनाया जाए उसकी भी अनुशंसा करेगी। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन से ही विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने जांच शुरू कर दी है। ब्लैक बॉक्स मिल गया है, जिसकी अब फारेंसिक जांच की जा रही है। देश में सुरक्षा मानकों से उड़ान सेवा का संचालन हो, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम यह...