नई दिल्ली, जून 13 -- Airline companies share: एयर इंडिया विमान हादसे और ग्लोबली टेंशन की वजह से शुक्रवार को भी भारतीय एयरलाइन कंपनियों के शेयर दबाव में थे। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एयरलाइन कंपनी- इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।इंडिगो के शेयर का हाल प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो के शेयर 5483.25 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 5175 रुपये के स्तर तक आ गया। पिछले साल अक्टूबर महीने में शेयर 3,778.50 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, 10 जून 2025 को शेयर 5,731.80 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बता दें कि इंडिगो के शेयर पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के नाम से लिस्टेड हैं।स्पाइसजेट के शेयर का हाल प्राइवेट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयर की बात करें तो यह शेयर 3 फीसदी तक ट...