नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली सहित देशभर में विमान सफर में आ रही दिक्कतों के चलते उत्तर रेलवे ने गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली से चलने वाली आधा दर्जन गाड़ियों में 5 से 12 दिसंबर तक रेलवे द्वारा कोच की संख्या बढ़ाई गई है। इसके साथ ही कुछ अन्य रूटों में भी आवश्यकता पड़ने पर कोच की संख्या बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली से जम्मू तवी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12425 में 3एसी के अतिरिक्त कोच आगामी 11 दिसंबर तक के लिए लगाए गए हैं। यह कोच जम्मू तवी से वापस आते समय आगामी 12 दिसंबर तक रहेंगे। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12424 में आगामी 11 दिसंबर तक जबकि डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली आने वाली गा...