वाराणसी, दिसम्बर 7 -- बाबतपुर संवाद। इंडिगो एयरलाइंस के विमानों का संचालन शुरू होने के बाद शनिवार सुबह 10:50 बजे सबसे पहले भुवनेश्वर से फ्लाइट 6ई 7265 बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची। इसने भुवनेश्वर से सुबह 8:55 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद दिन में दिल्ली के तीन और बेंगलुरु के दो, गाजियाबाद का एक, हैदराबाद के तीन, अहमदाबाद का एक, खजुराहो का एक तथा चेन्नई का एक विमान शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। इनमें कई विमान घंटों विलंबित रहे। इससे यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा। आने वाले विमानों से वापसी में महानगरों को जाने वाले हजारों यात्री गए। डीजीसीए के नए नियमों के विरोध में पायलट और क्रू स्टाफ ने हड़ताल की थी। इससे तीन दिन से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ाने प्रभावित रहीं। बुधवार और गुरुवार को सेवाओं पर आंशिक असर रहा, लेकिन शुक्रवार को वाराणसी एयरपोर्ट आ...