लखनऊ, दिसम्बर 8 -- हवाई जहाज की लेटलतीफी का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। लगभग सभी ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। कई ट्रेनों में स्लीपर के साथ थर्ड और सेकंड एसी की बोगियों में लोग जनरल टिकट लेकर घुस जा रहे हैं। इसके चलते रिजर्व टिकट लेकर यात्रा करने वाले परेशान हो रहे हैं पर कई टीटीई और पेंट्री कार वाले इस भीड़ का फायदा उठा रहे हैं। वह ऐसे यात्रियों से वसूली करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22417 महामना एक्सप्रेस के यात्री दीपक ने पैसे लेकर पेंट्री कार में खाली सीट यात्रियों को देने का वीडियो रिकार्ड कर उसे रेल मंत्रालय से लेकर रेल मंत्री तक के एक्स पर डाला है। शिकायत में बताया है कि इस वसूली में पेंट्री कार का एक सदस्य पिंटू शामिल है। कहा कि यात्रियों से खाली सीट के एवज में वह 1500 से ...