वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। इंडिगो एयरलाइन्स की रद्द हुई उड़ानों का असर बनारस के पर्यटन और होटल उद्योग पर पड़ा है, जिससे 30-35 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हुई हैं। होटल व्यवसायियों के अनुसार बंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, मुंबई और नई दिल्ली से आने वाले पर्यटक बनारस नहीं पहुंच सके। इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों की बुकिंग भी रद्द हुई, जिससे होटल उद्योग को बुकिंग राशि लौटानी पड़ी। संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय देशों से पर्यटक आमतौर पर दिल्ली और मुंबई के माध्यम से बनारस आते हैं। होटल उद्यमी विकास अग्रवाल ने बताया कि हजारों पर्यटक आगमन नहीं कर सके और कई ग्रुप बुकिंग भी कैंसिल हुई। इस कारण होटल सेक्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ा। वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के सचिव सौरभ पाण्डेय ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द होने से पर्यटन क्षेत्र ...