प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट पर बीते दिनों विमानों के रद्द होने और लगातार लेटलतीफी का असर अब यात्री आंकड़ों में साफ नजर आने लगा है। पहले आमतौर पर प्रयागराज आने वाले यात्रियों की संख्या प्रस्थान करने वालों से अधिक रहती थी, लेकिन इंडिगो एयरलाइंस से जुड़ी समस्याएं बढ़ने के बाद यात्रियों की आवाजाही का संतुलन बिगड़ गया है। हालत यह है कि अब प्रयागराज से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या, यहां आने वालों से अधिक हो गई है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही की रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक सप्ताह में जहां 4630 यात्री प्रयागराज पहुंचे, वहीं 5519 यात्रियों ने यहां से उड़ान भरी। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि शहर में आने वाले यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आई है। अगर नवंबर 2025 के आंकड़ों पर नजर डालें तो उ...