वाराणसी, अप्रैल 27 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। वाराणसी से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान में शनिवार रात 9.55 बजे कनाडा के यात्री ने अपने बैग में बम होने की सूचना दी। इससे विमान में हड़कंप मच गया। चालक दल ने तुरंत विमान को वापस कर आइसोलेशन-वे (सिक्योरिटी ग्राउंड) पर लाकर खड़ा कर दिया। सीआईएसएफ के जवानों ने विमान और यात्रियों की गहन सुरक्षा पड़ताल की पर कुछ नहीं मिला। घटना उस समय हुई जब विमान बाबतपुर एयरपोर्ट के रनवे से उड़ान भरने जा रहा था। उधर, इस विमान ने रविवार सुबह 7.35 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। शनिवार रात इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 499 बाबतपुर से बेंगलुरु जा रहा था। विमान में 159 यात्री सवार थे। विमान जब रनवे पर पहुंचा तो बेंगलुरु जा रहे कनाडा निवासी निशांत योहनाथन ने बैग में बम होने की बात कही। इसपर क्रू स्टाफ ने जानकारी चाही...