वाराणसी, दिसम्बर 31 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार शाम एक विमान यात्री के बैग से कारतूस का खोखा बरामद हुआ। सीआईएसएफ के जवानों ने जांच के दौरान उसे पकड़ा। माफीनामा लिखवाने के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि उसकी यात्रा निरस्त कर दी गई। सुलतानपुर जनपद के मायंग (धनपतगंज) निवासी ओमभद्र सिंह स्पाइस जेट के विमान से हैदराबाद जाने के लिए बुधवार शाम लगभग छह बजे एयरपोर्ट पहुंचा। टर्मिनल भवन में प्रवेश करने के बाद एयरलाइंस काउंटर से बोर्डिंग पास लिया। उसके बाद वह एसएचए होल्ड एरिया में पहुंचा, तलाशी के दौरान हैंडबैग से एक खोखा बरामद मिला। इसके बाद यात्रा रद्द करते हुए उसे हिरासत में लेकर बाबतपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस चौकी में यात्री से लगभग दो घंटे तक सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। उसके परिजनों को सूचना दी गई। रात...