अयोध्या, नवम्बर 13 -- अयोध्या। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर एएसजी के सीआईएसएफ कर्मियों की ओर से आगमन हॉल में 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के तहत देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ कर्मियों के साथ 72 यात्रियों ने वंदेमारतम गायन में भाग लिया। इसे यादगार पल बनाने के लिए यात्रियों ने मोबाइल में भी कैद किया। कार्यक्रम के दौरान यात्रियों में देशभक्ति की भावना जगाई गई। सीआईएसएफ कर्मियों की पहल की यात्रियों ने सराहना की। विमान पत्तन के निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...