बिहारशरीफ, अप्रैल 14 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी के विमान गांव में 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ की शुरुआत रविवार से हुई। यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। करीब पांच सौ महिलाओं ने कलश उठाया और अरियरी गांव के तालाब से जलभरी कर यज्ञ स्थल पर पहुंची। घोड़े और बैंड-बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह, राजेश कुमार आदि ने बताया कि 11 दिवसीय यज्ञ का समापन 23 अप्रैल को होगा। यज्ञ को लेकर पूरे गांव को रौशनी से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किये गये हैं। यज्ञ में देश के कई साधु महात्मा भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...