नई दिल्ली, जुलाई 12 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसके मुताबिक एआई-171 के दोनों इंजन में ईंधन पहुंचाने वाले स्विच बंद हो गए थे। इसके बाद पायलटों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। इन सबके कुछ ही सेकंड के बाद ही विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आइए जानते हैं आखिर इंजन में ईंधन पहुंचाने वाले स्विच कहां होते हैं और यह किस तरह से काम करते हैं। इस तरह से होता है इस्तेमालविमान में लगे स्विच का काम इंजन में तेल पहुंचाना होता है। इन स्विच का काम पायलट ग्राउंड पर विमान को स्टार्ट या बंद करने के लिए करते हैं। इसके अलावा अगर उड़ान के समय कभी एक इंजन काम करना बंद कर देता है तब पायलट इस स्विच का इस्तेमाल करके दूसरा इंजन चालू करते हैं। इस स्विच को कुछ इस तरह से लगाया जाता है कि अचानक से इन्हें चालू या बंद नहीं किया जा ...