बेगुसराय, फरवरी 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। उलाव हवाई अड्डे को विमान परिचालन के लिए प्रारंभ करने का सपना हकीकत में जमीन पर दिख रहा है। ये बातें भाजपा नेता सह अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहीं। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 13 जुलाई 2021 में दिल्ली यात्रा के दौरान की गई। स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर नागरिक उड्डयन एवं विमानन मंत्री से इस संबंध में अनुरोध करने के लिए कहा था। स्थानीय सांसद ने अगले दिन पत्र लिखा। इसके बाद पुनः 13 दिसंबर 2022 को उड्डयन मंत्री तथा 14 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रशासनिक, जमीन अधिग्रहण तथा चहारदीवारी के लिए पत्र लिखा गया। उन्होंने बताया कि उलाव हवाई अड्डे की चहारदीवारी के लिए निविदा के बाद संवेदक ने काम प्रारंभ कर दिया है। यह बिहार में विकसित होने वाले आठ ब्राउन फील्ड...