नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली,वरिष्ठ संवाददाता। टोरंटो से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षित दिल्ली उतारा गया। गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस को उड़ान संख्या एआई 188 में बम की धमकी का एक संदेश मिला था। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद, दिल्ली हवाई अड्डे पर बम खतरा आकलन समिति का गठन किया गया और यह आकलन किया गया कि खतरा अविशिष्ट था। धमकी वाला मैसेज सुबह करीब 11.30 बजे प्राप्त हुआ, जब बोइंग 777 विमान से संचालित यह उड़ान हवा में थी और दिल्ली से लगभग चार घंटे की दूरी पर थी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली की उड़ान के दौरान उड़ान संख्या एआई 188 के संबंध में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि चालू विमान में चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते ...