अंबेडकर नगर, जून 13 -- टांडा। अहमदाबाद में विमान दुर्घटना से बुनकर नगरी टांडा काफी दुखी नजर आई। विमान दुर्घटना सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने दुख प्रकट करने का भी सिलसिला शुरू किया। नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जहीर व डॉ उजमा ने कहा कि विमान सवार लोगों की मौत से बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं मेजर डॉ बीएन सिंह का कहना है ऐसी मौत पर जितना अफसोस किया जाए कम है। ईश्वर इन्हें अपने चरणों में स्थान दें। दूसरी तरफ अधिवक्ताओं में भी शोक लहर रही। अधिवक्ता संघ महामंत्री संजीव सिंह का कहना है अधिवक्ताओं की मंशा के अनुरूप 13 जून को टांडा अधिवक्ता संघ विमान दुर्घटना में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...