सोनभद्र, जून 14 -- मधुपुर। भाजपा नेता उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को मधुपुर बाजार में शोक सभा आयोजित की गई। शोकसभा में अहमदाबाद में विमान हादसे में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर पर प्रार्थना की गई। दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई थी। शोकसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश मिश्रा, जीत सिंह चौहान, प्रवीण मिश्रा, अवधेश मिश्रा, अचल सेठ, मिंटू सिंह, अश्वनी, विवेक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...